twitcker
Random
Social Share
Wednesday, December 30, 2015
टॉम क्रूज़ बनके
#rkbanshi
लड़के घर से टॉम क्रूज़ बनके निकलना चाहते हैं
लेकिन उनकी मम्मियाँ ठंड से बचाने की खातिर उन्हें
केजरीवाल बनाकर निकलती हैं..॥
लड़के घर से टॉम क्रूज़ बनके निकलना चाहते हैं
लेकिन उनकी मम्मियाँ ठंड से बचाने की खातिर उन्हें
केजरीवाल बनाकर निकलती हैं..॥
#rkbanshi
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये
#rkbanshi
जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
कुछ ख्वाईशैं दिल मे रह जाती हैं..
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..
कुछ छोड़ कर चले गये..
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे ..
कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..
कुछ मुझे मिल के भूल गये..
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..
कुछ शायद अनजान हैं..
कुछ बहुत परेशान हैं..
कुछ को मेरा इंतजार हैं ..
कुछ का मुझे इंतजार है..
कुछ सही है
कुछ गलत भी है.
कोई गलती तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।
Happy Last Month of Year 2015
जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
कुछ ख्वाईशैं दिल मे रह जाती हैं..
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..
कुछ छोड़ कर चले गये..
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे ..
कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..
कुछ मुझे मिल के भूल गये..
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..
कुछ शायद अनजान हैं..
कुछ बहुत परेशान हैं..
कुछ को मेरा इंतजार हैं ..
कुछ का मुझे इंतजार है..
कुछ सही है
कुछ गलत भी है.
कोई गलती तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।
Happy Last Month of Year 2015
#rkbanshi
Sunday, December 27, 2015
हँसा: प्रफ़ुल 'टूर्नामेंट' (Tournament) मतलब?
#rkbanshi
हँसा: प्रफ़ुल 'टूर्नामेंट' (Tournament) मतलब?
प्रफ़ुल हँसा और बोल "जो तुमने कान में झुमके पहने है उसे 'टूर्नामेंट' कहते हैं"।
बापू जी: अबे प्रफ़ुल गधे, उसे ओर्नामेंट्स (Ornaments) कहते हैं।
प्रफ़ुल: बापू जी, ओह बापू जी। एक कान में पहनो तो ओर्नामेंट्स और दोनों कान में पहनों तो टूर्नामेंट कहते हैं।
हँसा: हे हे हे, बापू जी को तो कुछ भी नहीं आता।
हँसा: प्रफ़ुल 'टूर्नामेंट' (Tournament) मतलब?
प्रफ़ुल हँसा और बोल "जो तुमने कान में झुमके पहने है उसे 'टूर्नामेंट' कहते हैं"।
बापू जी: अबे प्रफ़ुल गधे, उसे ओर्नामेंट्स (Ornaments) कहते हैं।
प्रफ़ुल: बापू जी, ओह बापू जी। एक कान में पहनो तो ओर्नामेंट्स और दोनों कान में पहनों तो टूर्नामेंट कहते हैं।
हँसा: हे हे हे, बापू जी को तो कुछ भी नहीं आता।
#rkbanshi
Friday, December 25, 2015
Girls Police Siren
#rkbanshi
हिरन दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर
#rkbanshi
दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर हिरन है ।
जिसने सतयुग में श्री राम का और कलयुग में सलमान का जीना हराम कर दिया ।
दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर हिरन है ।
जिसने सतयुग में श्री राम का और कलयुग में सलमान का जीना हराम कर दिया ।
#rkbanshi
Tuesday, December 22, 2015
Appointment
#rkbanshi
डॉक्टर: तुमने आने में देर कर दी।
संता: क्या हुआ डॉक्टर, कितना वक़्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर: मर नहीं रहा है साले, 6 बजे का Appointment था 7 बजे आया है।
डॉक्टर: तुमने आने में देर कर दी।
संता: क्या हुआ डॉक्टर, कितना वक़्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर: मर नहीं रहा है साले, 6 बजे का Appointment था 7 बजे आया है।
Branded Life
#rkbanshi
Branded Life
एक डॉक्टर ने अपने मरीज से कहा - ' चिंता की कोई बात नहीं है , मामूली चोट है ।'
फिर उसकी नजर मरीज के ब्रांडेड शूज और कपड़ो पर पड़ी ।
देखते ही डॉक्टर तुरंत बोला , ' लेकिन फिर भी सेफ साइड के लिए एक MRI करवा ही लो !!
Branded Life
एक डॉक्टर ने अपने मरीज से कहा - ' चिंता की कोई बात नहीं है , मामूली चोट है ।'
फिर उसकी नजर मरीज के ब्रांडेड शूज और कपड़ो पर पड़ी ।
देखते ही डॉक्टर तुरंत बोला , ' लेकिन फिर भी सेफ साइड के लिए एक MRI करवा ही लो !!
Saturday, December 19, 2015
आपका आज्ञाकारी "छोटा चिरकुट"
#rkbanshi
एक क्यूट बच्चे की लीव ऐप्लिकेशन-
.
मास्टर जी,
वेन आई कम,
ठंडी लगी झम-झम।
और
सर्दी से निकला दम नाक बहने लगी हरदम ।
रुमाल पड़ने लगे है कम ,
इसीलिए 2 दिन के लिए,
आई नॉट कम।
आपका आज्ञाकारी "छोटा चिरकुट"
नोट :- एप्लीकेशन के नीचे जो दो बूँद "सबूत" के लिए
टपकाई है ,
वो असली है ..
एक क्यूट बच्चे की लीव ऐप्लिकेशन-
.
मास्टर जी,
वेन आई कम,
ठंडी लगी झम-झम।
और
सर्दी से निकला दम नाक बहने लगी हरदम ।
रुमाल पड़ने लगे है कम ,
इसीलिए 2 दिन के लिए,
आई नॉट कम।
आपका आज्ञाकारी "छोटा चिरकुट"
नोट :- एप्लीकेशन के नीचे जो दो बूँद "सबूत" के लिए
टपकाई है ,
वो असली है ..
#rkbanshi
में तो चित्रगुप्त हूँ
#rkbanshi
ऑपरेशन के बाद मरीज: डॉक्टर साब क्या में अब रोग मुक्त हूँ?
एक आवाज़ आई बेटा डॉक्टर तो नीचेे रह गया में तो चित्रगुप्त हूँ ।
ऑपरेशन के बाद मरीज: डॉक्टर साब क्या में अब रोग मुक्त हूँ?
एक आवाज़ आई बेटा डॉक्टर तो नीचेे रह गया में तो चित्रगुप्त हूँ ।
#rkbanshi
Friday, December 18, 2015
बाँट कर खानेवाला कभी भूखा नहींमरता...
#rkbanshi
मेरी हैसीयत से ज्यादा मेरी
थाली मे तूने परोसा है.
तू लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है.
एक बात तो पक्की है की...
छीन कर खानेवालों का कभी पेट नहीं
भरता
और बाँट कर खानेवाला कभी भूखा नहीं
मरता...!!!
मेरी हैसीयत से ज्यादा मेरी
थाली मे तूने परोसा है.
तू लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है.
एक बात तो पक्की है की...
छीन कर खानेवालों का कभी पेट नहीं
भरता
और बाँट कर खानेवाला कभी भूखा नहीं
मरता...!!!
#rkbanshi
Life of a GIRL
#rkbanshi
Life of a GIRL"
.
.
Ek ldki jo kbhi jeans n shorts pehna karti thi aj wo dress n sari pehn ne lagi
.
Ek ldki jo dosto k sath hasti khelti thi wo aj rishte sambhalne lgi
.
Ek ldki jo khudke liye b subah jaldi nahi uth ti thi wo aj dusro k liye jaldi uthne lagi
.
Ek ldki jo apne liye maa baap se ladai karti thi aj wo kisi or k liye duniya se ladne lagi
.
Ek ldki jo apne aap m busy rehti thi wo aj gar k kam m busy ho gyi
.
Ek ldki jo kitchen m b nhi jati thi aj wo dusro k liye khana bnane lagi
.
Ek ldki jo kbhi khud ki jeb Bharti thi aj wo kisi ka ghar bharne lagi
.
Ek ldki jo kbhi dusro ki himmat bna karti thi aj wo khud k liye himmat mangne lagi
.
Ek ldki jo hmesa hasti thi dusro ko hasati thi aj wo itna busy ho gyi k wo hasna hi bhul gyi
.
Kyun???
.
Kyunki
.
Kyunki wo shaadi kar k kisi or k ghar chali gyi...
.
Kyunki wo parai ho gyi
.
Ldkiya hoti hi isliye h k wo aj is ghar m ujala Kare or kal kisi or k ghar m jisko wo janti b nhi lekin fir b puri unki ho jati h
.
Just cz she is a GIRL
.
Ye mt socho k hmare ghar ki ronak chali gyi
.
Ye Socho k wo kisi or k gar m ronak karne chali gyi
.
Betiyaan ghar ki shaan hoti h ghar ki khusiya hoti h
.
Wo pehle kisi ki beti bnti h fir kisi ki behen fir kisi ki dost fir kisi ki bahu or kisi ki maa
.
Life is not possible without a GIRL
.
GIRLS are special
.
Respect them
.
.
Life of a GIRL"
.
.
Ek ldki jo kbhi jeans n shorts pehna karti thi aj wo dress n sari pehn ne lagi
.
Ek ldki jo dosto k sath hasti khelti thi wo aj rishte sambhalne lgi
.
Ek ldki jo khudke liye b subah jaldi nahi uth ti thi wo aj dusro k liye jaldi uthne lagi
.
Ek ldki jo apne liye maa baap se ladai karti thi aj wo kisi or k liye duniya se ladne lagi
.
Ek ldki jo apne aap m busy rehti thi wo aj gar k kam m busy ho gyi
.
Ek ldki jo kitchen m b nhi jati thi aj wo dusro k liye khana bnane lagi
.
Ek ldki jo kbhi khud ki jeb Bharti thi aj wo kisi ka ghar bharne lagi
.
Ek ldki jo kbhi dusro ki himmat bna karti thi aj wo khud k liye himmat mangne lagi
.
Ek ldki jo hmesa hasti thi dusro ko hasati thi aj wo itna busy ho gyi k wo hasna hi bhul gyi
.
Kyun???
.
Kyunki
.
Kyunki wo shaadi kar k kisi or k ghar chali gyi...
.
Kyunki wo parai ho gyi
.
Ldkiya hoti hi isliye h k wo aj is ghar m ujala Kare or kal kisi or k ghar m jisko wo janti b nhi lekin fir b puri unki ho jati h
.
Just cz she is a GIRL
.
Ye mt socho k hmare ghar ki ronak chali gyi
.
Ye Socho k wo kisi or k gar m ronak karne chali gyi
.
Betiyaan ghar ki shaan hoti h ghar ki khusiya hoti h
.
Wo pehle kisi ki beti bnti h fir kisi ki behen fir kisi ki dost fir kisi ki bahu or kisi ki maa
.
Life is not possible without a GIRL
.
GIRLS are special
.
Respect them
.
.
#rkbanshi
'समझदार' कहते हैं।
#rkbanshi
नज़रें मिले तो उसे 'इज़हार' कहते हैं;
रातों को नींद ना आये तो उसे 'प्यार' कहते हैं;
मिले दिल तो उसे 'इकरार' कहते हैं;
पर जो इन सब में ना पड़े उसे 'समझदार' कहते हैं।
नज़रें मिले तो उसे 'इज़हार' कहते हैं;
रातों को नींद ना आये तो उसे 'प्यार' कहते हैं;
मिले दिल तो उसे 'इकरार' कहते हैं;
पर जो इन सब में ना पड़े उसे 'समझदार' कहते हैं।
#rkbanshi
Tuesday, December 15, 2015
पाप है वो तेरे
#rkbanshi
Girlfriend-..मेरे पापा भी मुझे दिन भर डांटते रहते हें
Boy friend -..कोई बात नहीं यार..
पापा हे वो तेरे...
Girlfriend -..पर दिन भर क्यों डांटते रहते हे..
चुप ही नहीं होते..
Boy Friend-..डार्लिंग, पापा हे वो तेरे
Girlfriend-..पर बिना वजह क्यों डाँटते हे?
Boy Friend---अरे यार..जाने भी दे..
पापा हे वो तेरे
Girlfriend-..तुम भी उनका ही favour लोगे..
मेरी तो कोई वैल्यू ही नहीं तुम्हारे लिए..
Boy Friend--..तो क्या टाँगे तोड़ दूँ हरामज़ादे की.....कुत्ते को पटक पटक के सारी अकड़ झाड़ दुंगा ... मिलने दे उसकी तो ....साला कबूतर बहुत उछल रहा है.......
Girlfriend..गाली मत दो जानू...
पापा हे वो मेरे..
Boy Friend--..मैं भी तो एक घंटे से वो ही कह रहा था कमीनी कि ..
पापा हे वो तेरे..
Girlfriend-..मेरे पापा भी मुझे दिन भर डांटते रहते हें
Boy friend -..कोई बात नहीं यार..
पापा हे वो तेरे...
Girlfriend -..पर दिन भर क्यों डांटते रहते हे..
चुप ही नहीं होते..
Boy Friend-..डार्लिंग, पापा हे वो तेरे
Girlfriend-..पर बिना वजह क्यों डाँटते हे?
Boy Friend---अरे यार..जाने भी दे..
पापा हे वो तेरे
Girlfriend-..तुम भी उनका ही favour लोगे..
मेरी तो कोई वैल्यू ही नहीं तुम्हारे लिए..
Boy Friend--..तो क्या टाँगे तोड़ दूँ हरामज़ादे की.....कुत्ते को पटक पटक के सारी अकड़ झाड़ दुंगा ... मिलने दे उसकी तो ....साला कबूतर बहुत उछल रहा है.......
Girlfriend..गाली मत दो जानू...
पापा हे वो मेरे..
Boy Friend--..मैं भी तो एक घंटे से वो ही कह रहा था कमीनी कि ..
पापा हे वो तेरे..
#rkbanshi
Saturday, December 12, 2015
Whatsapp joke
#rkbanshi
Bacha: मम्मी आप तो कहते थे कि परी उड़ती है
..........फिर अपनी पड़ोसन आंटी क्यों नहीं उड़ती????!!!
मम्मी : उस बंदरिया को परी किसने कहा??
बच्चा :डैडी ने . . .
मम्मी: तो फिर ....बेटा आज उड़ेगी ....वो भी और तेरा डैडी
भी....
Bacha: मम्मी आप तो कहते थे कि परी उड़ती है
..........फिर अपनी पड़ोसन आंटी क्यों नहीं उड़ती????!!!
मम्मी : उस बंदरिया को परी किसने कहा??
बच्चा :डैडी ने . . .
मम्मी: तो फिर ....बेटा आज उड़ेगी ....वो भी और तेरा डैडी
भी....
#rkbanshi
डाली ने डाली पर नज़र डाली
#rkbanshi
डाली ने डाली पर नज़र डाली;
किसी ने इस पर डाली,
किसी ने उस पर डाली;
हमने जिस पर नज़र डाली;
उसके बाप ने उसकी शादी कहीं और कर डाली।
डाली ने डाली पर नज़र डाली;
किसी ने इस पर डाली,
किसी ने उस पर डाली;
हमने जिस पर नज़र डाली;
उसके बाप ने उसकी शादी कहीं और कर डाली।
#rkbanshi
Wednesday, December 9, 2015
Success
#rkbanshi
Success is a Tasty Dish.
Patience, Intelligence, Knowledge and Experience are its 'Ingredients'.
But "Hard Work" is that little Salt that makes it Delicious....!!
Success is a Tasty Dish.
Patience, Intelligence, Knowledge and Experience are its 'Ingredients'.
But "Hard Work" is that little Salt that makes it Delicious....!!
#rkbanshi
Tuesday, December 8, 2015
Whatsapp fun
#rkbanshi
अच्छा है जुकरबर्ग यहाँ पैदा नही हुआ वरना उसके पिताजी कहते शर्मा जी के लौंडे को देख डॉक्टर बन गया है और तू दिनभर फेसबुक में घुसा रहता है
अच्छा है जुकरबर्ग यहाँ पैदा नही हुआ वरना उसके पिताजी कहते शर्मा जी के लौंडे को देख डॉक्टर बन गया है और तू दिनभर फेसबुक में घुसा रहता है
#rkbanshi
Monday, December 7, 2015
बाज लगभग 70 वर्ष जीता है ....
बाज लगभग 70 वर्ष जीता है ....
परन्तु अपने जीवन के 40वें वर्ष में आते-आते उसे एक महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ता है ।
उस अवस्था में उसके शरीर के
3 प्रमुख अंग निष्प्रभावी होने लगते हैं .....
पंजे लम्बे और लचीले हो जाते है, तथा शिकार पर पकड़ बनाने में अक्षम होने लगते हैं ।
चोंच आगे की ओर मुड़ जाती है,
और भोजन में व्यवधान उत्पन्न करने लगती है ।
पंख भारी हो जाते हैं, और सीने से चिपकने के कारण पूर्णरूप से खुल नहीं पाते हैं, उड़ान को सीमित कर देते हैं ।
भोजन ढूँढ़ना, भोजन पकड़ना,
और भोजन खाना .. तीनों प्रक्रियायें अपनी धार खोने लगती हैं ।
उसके पास तीन ही विकल्प बचते हैं....
1. देह त्याग दे,
2. अपनी प्रवृत्ति छोड़ गिद्ध की तरह त्यक्त भोजन पर निर्वाह करे, या फिर
3.स्वयं को पुनर्स्थापित करे
आकाश के निर्द्वन्द एकाधिपति के रूप में……..
जहाँ पहले दो विकल्प सरल और त्वरित हैं,
अंत में बचता है तीसरा लम्बा और अत्यन्त पीड़ादायी रास्ता ।
बाज चुनता है तीसरा रास्ता ..
और स्वयं को पुनर्स्थापित करता है ।
वह किसी ऊँचे पहाड़ पर जाता है, एकान्त में अपना घोंसला बनाता है ..
और तब स्वयं को पुनर्स्थापित करने की प्रक्रिया प्रारम्भ करता है !!
सबसे पहले वह अपनी चोंच चट्टान पर मार मार कर तोड़ देता है,
चोंच तोड़ने से अधिक पीड़ादायक कुछ भी नहीं है पक्षीराज के लिये !
और वह प्रतीक्षा करता है
चोंच के पुनः उग आने का ।
उसके बाद वह अपने पंजे भी उसी प्रकार तोड़ देता है,
और प्रतीक्षा करता है ..
पंजों के पुनः उग आने का ।
नयी चोंच और पंजे आने के बाद वह अपने भारी पंखों को एक-एक कर नोंच कर निकालता है !
और प्रतीक्षा करता है ..
पंखों के पुनः उग आने का ।
150 दिन की पीड़ा और प्रतीक्षा के बाद ...
मिलती है वही भव्य और ऊँची उड़ान पहले जैसी....
इस पुनर्स्थापना के बाद
वह 30 साल और जीता है ....
ऊर्जा, सम्मान और गरिमा के साथ।
इसी प्रकार इच्छा, सक्रियता और कल्पना, तीनों निर्बल पड़ने लगते हैं हम इंसानों में भी !
हमें भी भूतकाल में जकड़े
अस्तित्व के भारीपन को त्याग कर कल्पना की उन्मुक्त उड़ाने भरनी होंगी ।
150 दिन न सही.....
60 दिन ही बिताया जाये
स्वयं को पुनर्स्थापित करने में !
जो शरीर और मन से चिपका हुआ है, उसे तोड़ने और
नोंचने में पीड़ा तो होगी ही !!
और फिर जब बाज की तरह उड़ानें भरने को तैयार होंगे ..
इस बार उड़ानें और ऊँची होंगी,
अनुभवी होंगी, अनन्तगामी होंगी ।
हर दिन कुछ चिंतन किया जाए
और आप ही वो व्यक्ति हे
जो खुद को दुसरो से बेहतर जानते है ।.
सिर्फ इतना निवेदन की निष्पक्षता के साथ छोटी-छोटी शुरुअiत करें परिवर्तन करने की . . . . . . .
Whatsapp Fun
#rkbanshi
टीचर- मैं जो सवाल करूं उसका उत्तर
फटाफट देना।
टीचर- भारत की राजधानी का क्या
नाम है?
चिंटू- फटाफट
टीचर- मैं जो सवाल करूं उसका उत्तर
फटाफट देना।
टीचर- भारत की राजधानी का क्या
नाम है?
चिंटू- फटाफट
#rkbanshi
Sunday, December 6, 2015
Whatsapp Message
#rkbanshi
एक सच छुपा होता है जब कोई कहता है
"मजाक था यार"
**
एक फीलिंग छुपी होती है जब कोई
कहता है
"मुझे कोई फर्क नही पङता'
**
एक दर्द छुपा होता है जब कोई कहता है
"Its ok"
**
एक जरूरत छुपी होती है जब कोई कहता है
"मुझे अकेला छोङ दो"
**
एक गहरी बात छुपी होती है जब कोई
कहता है
"पता नही"
**
एक बातों का समंदर छुपा है जब कोई
खामोश रहता है
**
इसीलिए एक ऑपन हार्ट सर्जरी की यूनिट के बाहर लिखा था कि
अगर दिल खोल लेते अपने यारों के साथ
तो आज नही खोलना पङता औजारों के
साथ..!!
एक सच छुपा होता है जब कोई कहता है
"मजाक था यार"
**
एक फीलिंग छुपी होती है जब कोई
कहता है
"मुझे कोई फर्क नही पङता'
**
एक दर्द छुपा होता है जब कोई कहता है
"Its ok"
**
एक जरूरत छुपी होती है जब कोई कहता है
"मुझे अकेला छोङ दो"
**
एक गहरी बात छुपी होती है जब कोई
कहता है
"पता नही"
**
एक बातों का समंदर छुपा है जब कोई
खामोश रहता है
**
इसीलिए एक ऑपन हार्ट सर्जरी की यूनिट के बाहर लिखा था कि
अगर दिल खोल लेते अपने यारों के साथ
तो आज नही खोलना पङता औजारों के
साथ..!!
#rkbanshi
Saturday, December 5, 2015
Whatsapp Daughter
#rkbanshi
Daughters are like Parrots in the house..
When she speaks,
Speaks without a break..
& everyone says,
"चुप भी रहो"
When she is silent,
mother says,
"तबियत ठीक है न्"
Father says,
"आज घर में ख़ामोशी क्यों है"
Bhai says,
"नाराज़ हो क्या"
and when she is married, all says,
"ऐसा लगता है इस घर की रौनक़ ही चली गई"
She is the real non stop music..
Dedicated to emotional, cute, pretty, sweet & sincere girls
..
That's You..
That's a Girl..
क्योंकि सारी रौनक़ बेटी से ही है!
: किसी पिता ने खुब कहा है
मुझे इतनी "फुर्सत" कहाँ कि मैँ तकदीर का लिखा देखुँ., बस अपनी बेटी की "मुस्कुराहट" देखकर समझ जाता हुँ की "मेरी तकदीर" बुलँद है।
Daughters are like Parrots in the house..
When she speaks,
Speaks without a break..
& everyone says,
"चुप भी रहो"
When she is silent,
mother says,
"तबियत ठीक है न्"
Father says,
"आज घर में ख़ामोशी क्यों है"
Bhai says,
"नाराज़ हो क्या"
and when she is married, all says,
"ऐसा लगता है इस घर की रौनक़ ही चली गई"
She is the real non stop music..
Dedicated to emotional, cute, pretty, sweet & sincere girls
..
That's You..
That's a Girl..
क्योंकि सारी रौनक़ बेटी से ही है!
: किसी पिता ने खुब कहा है
मुझे इतनी "फुर्सत" कहाँ कि मैँ तकदीर का लिखा देखुँ., बस अपनी बेटी की "मुस्कुराहट" देखकर समझ जाता हुँ की "मेरी तकदीर" बुलँद है।
Friday, December 4, 2015
Whastsapp Shayari
Ghazal -E- Insult
पत्नी मायके जाती है और मज़े लेने के लिये पति को मैसेज भेजती है:
पत्नी मायके जाती है और मज़े लेने के लिये पति को मैसेज भेजती है:
"मेरी मोहब्ब्त को अपने दिल में ढूंढ लेना;
और हाँ, आटे को अच्छी तरह गूँथ लेना!
और हाँ, आटे को अच्छी तरह गूँथ लेना!
मिल जाए अगर प्यार तो खोना नहीं;
प्याज़ काटते वक्त बिलकुल रोना नहीं!
प्याज़ काटते वक्त बिलकुल रोना नहीं!
मुझसे रूठ जाने का बहाना अच्छा है;
थोड़ी देर और पकाओ आलू अभी कच्चा है!
थोड़ी देर और पकाओ आलू अभी कच्चा है!
मिलकर फिर खुशियों को बाँटना है;
टमाटर जरा बारीक़ ही काटना है!
टमाटर जरा बारीक़ ही काटना है!
लोग हमारी मोहब्ब्त से जल न जाएं;
चावल टाइम पे देख लेना कहीं गल न जाएं!
चावल टाइम पे देख लेना कहीं गल न जाएं!
कैसी लगी हमारी ग़जल बता देना;
नमक कम लगे तो और मिला लेना!
नमक कम लगे तो और मिला लेना!
पति का सुपर रिप्लाई:
तुम्हारी यही अदा तो दिल को भा गईं..
तुम्हारे जाते ही, पड़ोसन खाना पकाने आ गई ..
😜😜😜😜😜😜😜😜
तुम्हारे जाते ही, पड़ोसन खाना पकाने आ गई ..
😜😜😜😜😜😜😜😜
Whatsapp joke 3
मैं लड़कियों की driving के हरगिज़
खिलाफ नहीं,
खिलाफ नहीं,
लेकिन एक्सीडेंट के समय
ब्रेक मारने की जगह चीख मारना,
ब्रेक मारने की जगह चीख मारना,
ये कहाँ का इंसाफ है
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
Thursday, December 3, 2015
Subscribe to:
Posts (Atom)