twitcker

Random

  • Hindi Jokes Whatsapp
    Hindi Jokes Whatsapp

  • Diwali Festival
    Diwali Festival

  • DHOOM:3 - Making Of The Film
    DHOOM:3 - Making Of The Film

  • Indian family
    Indian family

  • LOVELY PENCILS ART
    LOVELY PENCILS ART

  • Riya Sen
    Riya Sen

  • Miss Universe 2010 - Jimena Navarrete
    Miss Universe 2010 - Jimena Navarrete

Social Share



Sunday, June 9, 2013

भाग्य से मिले तीन संतरे भी पुरुषार्थी का जीवन बदल सकते है और निठल्ले उसे खाकर खत्म कर सकते है।


भाग्य से मिले तीन संतरे भी पुरुषार्थी का जीवन बदल सकते है और निठल्ले उसे खाकर खत्म कर सकते है।

भाग्य और पुरुषार्थ 

अवंतिपुर में मनोहर नामक एक व्यक्ति रहता था। वह खाट पर पडा-पडा अपने भाग्य को कोसता रहता। एक बार उसने कहीं सुना कि भाग्य पुरुषार्थियों का साथ देता है जो पास में है, उसी से शुरुआत करनी चाहिए। उसने इसे आजमाने की ठानी और तीन संतरे लेकर जंगल की ओर पैदल निकल पडा। 

यह तीन संतरे ही उसके पास थे। घने जंगल में उसका सामना दो-तीन सेवको को साथ में लिए हुए एक युवती से हुआ। वह किसी धनी व्यापारी की पत्नी थी जिसका गला प्यास से सुख रहा था पर पास मे पानी नही था। मनोहर के दिए संतरो के रस से उसकी जान बची। बदले में उसने कपडों के तीन थान मनोहर को दिए। 

मनोहर ने उन तीन थानों के बदले एक घोडा खरीद लिया। घोंडो पर बैठ कर वह आगे रवाना हुआ। रास्ते में उसे एक वृद्ध दम्पति मिले जिनसे चला नहीं जा रहा था। मनोहर ने उन्हें अपना घोडा दे दिया। आभारी होते हुए वृद्ध ने इसके बदले मनोहर को अपने खेत का एक टुकडा दिया। 

खेत के टुकडे पर मनोहर ने साल भर पसीना बहाया और वहां अच्छी फसल हुई। फसल बेच कर मनोहर ने अपने लिए एक छोटा-सा घर बनाया। मनोहर की सम्पन्नता देख कर एक किसान ने अपनी पुत्री का विवाह मनोहर के साथ कर दिया और मनोहर सुखपूर्वक अपना जीवन व्यतीत करने लगा। 

अब मनोहर जिससे भी मिलता, उससे कहता कि भाग्य से मिले तीन संतरे भी पुरुषार्थी का जीवन बदल सकते है और निठल्ले उसे खाकर खत्म कर सकते है।

No comments:

Post a Comment