twitcker

Random

  • Watch Online Horror Movies
    Watch Online Horror Movies

  • Party With The Bhoothnath Song (Official) | Bhoothnath Returns | Amitabh Bachchan, Yo Yo Honey Singh
    Party With The Bhoothnath Song (Official) | Bhoothnath Returns | Amitabh Bachchan, Yo Yo Honey Singh

  • All about people born on 7th, 16th and 25th of a month
    All about people born on 7th, 16th and 25th of a month

  • 'अमिताभ के बर्थडे पर राजीव गांधी को देख चौंक गए थे लोग'
    'अमिताभ के बर्थडे पर राजीव गांधी को देख चौंक गए थे लोग'

  • Khoya Khoya Chand from Shaitan 2011 HD
    Khoya Khoya Chand from Shaitan 2011 HD

  • अंगुर खाओं और डायबिटीज भूल जाओ
    अंगुर खाओं और डायबिटीज भूल जाओ

  • AMITHABH BACCHAN IN PAA
    AMITHABH BACCHAN IN PAA

Social Share



Friday, November 23, 2018

केवल चलकर ही आप दूर कर सकते हैं डिप्रेशन और तनाव

शहरीकरण के दौर में इंसान और उसके जीवन का विकास हुआ है कि नहीं ये बाद की बात है... लेकिन इतना जरूर है कि इससे इंसान तनाव तनाव और डिप्रेशन जरूर घिर गया है। शहरों में रहने वाले अधिकतर लोग डिप्रेशन और तनाव से ग्रस्त हैं। ऐसे में कोई इससे बचने के लिए लेट नाइट पार्टी कर रहा है तो कोई काउंसलर की मदद ले रहा है। वहीं कुछ लोग अल्कोहल या दवाईयों का सेवन कर रहे हैं। जबकि इसका इलाज आपके चलने में छुपा है।

रोजाना चलें

चलना वैसे भी सेहतमंद है और चलने से इंसान फिट भी रहता है। लेकिन क्या आपको मालुम है कि चलने से इंसान खुश भी रहता है। जी हां, कम ही लोग जानते हैं कि चलने-फिरने में खुशहाल रहने का राज छिपा हुआ है। हाल ही में एक रिसर्च आई है जो इस ओर इशारा करती है।

ये है रिसर्च के परिणाम

रिसर्च में इस बात की पुष्टि हुई है कि, जो लोग बैठे रहते हैं उनकी तुलना में दिनभर चलने-फिरने वाले लोग ज्‍यादा खुश रहते हैं। चलना किसी भी तरह हो सकता है। चाहे इंसान जल्दी-जल्दी चलता हो या फिर रूक-रूक कर चलता हो, चलना हर तरह से फायदेमंद होता है।

इस रिसर्च को एक एप के जरिये किया गया है। इस रिसर्च के लिए के लिए लोगों के मोबाइल में एक ऐप डाला गया जिससे शोधकर्ताओं ने लोगों के चलने-फिरने को नोट डाउन करते रहे। इस ऐप के जरिए शोधकर्ताओं और लोगों को भी पता चला कि कौन दिनभर में कितना चलता है और कितना खुश रहता है। इस ऐप के द्वारा लगातार 17 दिनों तक 10 हजार से अधिक लोगों की एक्टिविटी रिकॉर्ड की गई।

शोध के परिणाम में पुष्टि हुई कि जो लोग इन 17 दिनों तक चलते रहे वे ज्यादा खुश भी रहे। शोध के परिणाम के अनुसार ये चलने वाले जितना शारीरिक तौर पर एक्टिव रहे उतना ही वे मानसिक तौर पर भी एक्टिव रहे। वहीं जो लोग कम चले, वे कम खुश और कम संतुष्ट पाए गए।

अब आप खुश रहने के लिए रिसर्च के नतीजों का उदाहरण लेकर चलना फिरना शुरू कर सकते हैं जिससे आप पर भी काम का तनाव नहीं बनेगा।

No comments:

Post a Comment