twitcker

Random

Social Share



Wednesday, February 5, 2014

Creative ideas of Plastic Bottles

Creative ideas of Plastic Bottles

सॉफ्ट ड्रिंक की बेकार प्लास्टिक बोतल के 15 CREATIVE USE






आज के दौर में काफी लोग सॉफ्ट ड्रिंक के शौकीन हैं। घर में कोई भी छोटी या बड़ी पार्टी हो वहां सॉफ्ट ड्रिंक अवश्य रखी जाती है। कुछ लोग तो नियमित रूप से इन ड्रिंक्स का सेवन करते हैं। इस प्रकार के अधिकांश शीतल पेय की बोतल प्लास्टिक की होती हैं और जब ये खाली हो जाती हैं तो इन्हें फेंक दिया जाता है। यहां ऐसी ही प्लास्टिक की बोतलों के कुछ क्रिएटिव आइडियाज बताए जा रहे हैं, जिनसे आपके घर की सुंदरता बढ़ेगी और इस प्रकार बनी हुई नई चीजें आपके काम भी आएंगी।

यहां बताए जा रहे सभी उपायों से आपकी रचनात्मकता बढ़ेगी, घर की सुंदरता के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा में भी बढ़ोतरी होगी। वास्तु के अनुसार यदि घर में सुंदरता और सकारात्मक ऊर्जा रहती है तो परिवार के सदस्यों की सोच भी सकारात्मक होती है। सकारात्मक सोच के साथ किए गए कार्यों में सफलता अवश्य प्राप्त होती है। घर में फालतू बोतल रखने से कचरा बढ़ता है, जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है। इन आइडियाज से आप घर के कचरे को तो उपयोग में लाएंगे ही, साथ ही घर में वास्तु दोष का डर भी नहीं रहेगा।

आगे दिए गए फोटो देखिए और जानिए सॉफ्ट ड्रिंक्स की खाली बोतल आपके कितने काम आ सकती हैं... ये फोटो देखकर आप आसानी से समझ जाएंगे कि बोतल्स का कौन सा उपयोग कैसे किया जा सकता है।





























































soda bottle birdhouse

Upcycle This! 27 Creative Ways People Recycle Plastic Bottles

Upcycle This! 27 Creative Ways People Recycle Plastic Bottles

No comments:

Post a Comment