twitcker

Random

  • Arnold Schwarzenegger at Madame Tussauds' for prank
    Arnold Schwarzenegger at Madame Tussauds' for prank

  • Zee News - Live
    Zee News - Live

  • Mobile Emergency Number and Car Unlock
    Mobile Emergency Number and Car Unlock

  • Aaj ka Gyan
    Aaj ka Gyan

  • केवल चलकर ही आप दूर कर सकते हैं डिप्रेशन और तनाव
    केवल चलकर ही आप दूर कर सकते हैं डिप्रेशन और तनाव

  • Housefull 2 Full Songs | Jukebox
    Housefull 2 Full Songs | Jukebox

  • हिरन दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर
    हिरन दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर

Social Share



Tuesday, April 24, 2012

'Q' अक्षर वाले होते है क्रियेटिव

'Q' का असर

यदि किसी लड़की या लड़के का नाम अंग्रेजी के 'Q' अक्षर से शुऱू होता है तो आप जान जाईये कि वो इंसान बेहद ही क्रियेटिव है| खाली बैठना तो जैसे उसे आता ही नहीं है। हर चीज को बहुत सलीके से करने वाले ऐसे लोगों का जीवन के प्रति रवैया भी काफी दार्शिनिक प्रवृत्ति का होता है। इनको हर छोटी-छोटी चीजों में खुशी मिलती है। इनके लिए इनकी कल्पनाओं की दुनिया ही सब कुछ होती है। जीवन में ज्यादा कुछ पाने की इच्छा ना रखने वाले इन लोगों को आम तौर वो सबकुछ मिलता है जिसकी हर किसी को जरूरत होती है।

अपने आप में खोए रहने वाले ये लोग कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते है। लेकिन इनकी इस प्रवृत्ति के चलते इन्हें लोगों की उपहास का शिकार भी होना पड़ता है। ये बहुत अच्छे जीवन साथी होते है, सेक्स लाईफ को भी ये काफी पसंद करते है। इनके जीवन में भावनाओं को बहुत तवज्जों दी जाती है क्योंकि ये स्व्यं बहुत भावुक होते है। इन्हें गुस्सा आमतौर पर बहुत कम आता है लेकिन जब भी आता है तो बहुत बुरी तरह से आता है। हर काम को दिल से करने वाले ये लोग अक्सर एक बहुत अच्छे चित्रकार,कवि या लेखक होते
है।

पैसा,प्यार और नाम कमाने वाले ऐसे लोगों से मिलने की हर एक की इच्छा होती है। ये सबको खुश रखने की कोशिश करते है बस इन में एक कमी होती है और वो ये कि ये अपनी बातें जल्दी किसी से शेयर नहीं करते है। कुल मिला कर कहा जा सकता है ऐसे नाम के लोगों के साथ अक्सर लोगों को मित्रता रखनी चाहिए क्योंकि इनसे आपको हमेशा कुछ ना कुछ सीखने को मिलेगा।

No comments:

Post a Comment