twitcker

Random

  • गणित विषय के स्टूडेंट्स का दर्द
    गणित विषय के स्टूडेंट्स का दर्द

  • "Most Romantic songs of Bollywood" | Video Jukebox

  • शादी मतलब क्या!!??
    शादी मतलब क्या!!??

  • में तो चित्रगुप्त हूँ
    में तो चित्रगुप्त हूँ

  • Bhaujiwood
    Bhaujiwood

  • Happy Diwali Messages
    Happy Diwali Messages

  • 'T' अक्षर वाले होते हैं मेहनती
    'T' अक्षर वाले होते हैं मेहनती

Social Share



Tuesday, April 24, 2012

'C' अक्षर वाले होते हैं हर दिल अजीज

C का असर

यदि किसी लड़की या लड़के का नाम अंग्रेजी के C अक्षर से शुऱू होता है तो आप जान जाईये कि वो इंसान काफी मिलनसार और खुश दिल वाला है। ऐसे लोग सामाजिक क्रियाकलापों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इसलिए ये हर दिल अजीज होते हैं।

लोग ऐसे लोगों के साथ दोस्ती रखना पसंद करते हैं। ये हर महफिल के जान होते हैं। ये नहीं होते तो लोग इन्हें खोजते हैं। इनके लिए लोगों की भावनाएं काफी मायने रखती है क्योंकि ये खुद भी काफी भावुक होते हैं। लेकिन ये स्पष्ट बोलने वाले होते है लेकिन फिर भी ये जानबूझकर किसी का दिल नहीं दुखाते हैं।

ऐसे व्यक्ति प्यार पर काफी भरोसा रखते है। इनकी सेक्स लाईफ काफी अच्छी होती है, ये आसानी से किसी को भी अपने वश में कर लेते है लेकिन ये ईमानदार होते हैं। देखने में भी सी नाम के लोग काफी अच्छे होते है ।

इस अक्षर के लोग जो भी करियर चुनते हैं उसमें खासा कामयाब होते हैं क्योंकि इनके काम से ज्यादा इनके व्यवहार से लोग खुश होते हैं जिसका फायदा इनके अपने प्रोफेशनल लाईफ में भी आजीवन मिलता रहता है। लक्ष्मी जी की भी इन पर खासी मेहरबानी होती है। कुल मिलाकर ऐसे लोग काफी संपन्न होते हैं।

Chitrangada Singh

 Chandrachur Singh

No comments:

Post a Comment